डाकन प्रथा
कोई महिला तंत्र मंत्र की शक्ति से इंसानों को मारकर खा जाती है ऐसा झूठा आरोप लगाकर किसी महिला को प्रताड़ित करना या मार देना डाकन प्रथा है
- सर्वप्रथम इस प्रथा पर रोक खेरवाड़ा (उदयपुर) मेवाड़ रियासत में एम.बी.सी. (मेवाड़ भील कोर) का कमांडर जै.सी.ब्रॉक ने देखा और उस समय के राजा स्वरूप सिंह ने इस पर रोक लगाई 1853 में |
- 2015 में राजस्थान की वसुंधरा राजे सिंधिया ने डाकन प्रताड़ना अधिनियम बनाकर किसी महिला को डाकण शब्द से संबोधन करना भी अपराध माना जाएगा ऐसी घोषणा कर दी.
No comments:
Post a Comment