राजस्थान में ऊन उद्योग
ऊन उत्पादन में भारत में राजस्थान का प्रथम स्थान है भारत की 33% ऊन का उत्पादन राजस्थान में होता है राजस्थान में भेड़ों की सर्वाधिक संख्या बाड़मेर जिले में है सर्वाधिक मात्रा में ऊन देने वाली भेड़ों की नस्ल जैसलमेरी है चोकला भेड़ की ऊन सर्वोत्तम कोटी की मानी जाती है इसीलिए इसे भारत की मेरिनो कहा जाता है मेरिनो आस्ट्रेलिया की भेड़ है राजस्थान में चोकला भेड़ शेखावाटी क्षेत्र में पाई जाती है राजस्थान में ऊन का सर्वाधिक उत्पादन जोधपुर जिले में होता है|
- एशिया की सबसे बड़ी ऊन मंडी बीकानेर में है
- स्टेट बुलन मील बीकानेर में है
- गलीचा प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर में है
- केंद्रीय ऊन बोर्ड जोधपुर में है
- ऊन प्रशिक्षण केंद्र जयपुर में है
- ऊन निर्यात संवर्धन केंद्र कोटा में है
- केंद्रीय भेड़ व ऊन अनुसंधान केंद्र अविकानगर (मालपुरा) टोंक में है
No comments:
Post a Comment