Thursday, April 16, 2020

राजस्थान में स्थापत्य शैली

   राजस्थान में जैन स्थापत्य शैली

  • इनमें अधिकांश इमारतें पक्की जमीन पर बनाई जाती थी|
  • उनकी बुनियादी गहराई रखी जाती थी|
  • इमारतों की कुर्सी ऊंची रखी जाती थी|
  • भवनों में तहखाने भी बनाए जाते थे|
  • स्तंभ, स्तूप तथा कटी हुई जालियों का प्रयोग किया जाता      था|
  • छज्जे और ताक भी बनाए जाते थे|
  • आंगन कम होते थे और कमरों में रोशनदान नहीं रखे जाते     थे|
  • भवनों के छत सपाटदार होती थी दरवाजे सीधे परंतु सुंदर      ढंग से बनाए जाते थे दरवाजों के निर्माण में दोहोरी चौखट      का प्रयोग किया जाता था
  • इमारत पत्थर से बनाई जाती थी
  • पत्थर में सुंदरता लाने के लिए संगतराशि की जाती थी

रणकपुर जैन मंदिर



No comments:

Post a Comment