राजस्थान में जनजाति एवं किसान आंदोलन वस्तुनिष्ठ
1.श्रीमती रमा देवी राजस्थान के किस किसान आंदोलन से संबंधित रही?
(1) बरड (2) बीकानेर (3) बिजोलिया (4) बेगूं
इनमें से कौन बिजोलिया किसान आंदोलन से संबंधित नहीं था?
(1) छगनलाल (छगनराज) चौपासनीवाला (2) विजय सिंह पथिक (3) सीताराम दास (4) माणिक्य लाल वर्मा
राजस्थान से संगठित किसान आंदोलन कहां आरंभ हुआ था?
(1)अलवर (2)सीकर (3) बिजोलिया (4)बेगू
गोविंद गिरी के नेतृत्व में भील आंदोलन के दबाने के लिए मानगढ़ का जनसंहार किस वर्ष हुआ था?
(1)1910 (2) 1917 (3)1908 (4) 1913
☐
रूपा जी और कृपा जी किस किसान आंदोलन में गोलीबारी में मारे गए?
(1)बिजोलिया (2) नीमचा (3)दुधवाखारा (4) बेगू
मेवाड़ डूंगरपुर सिरोही बांसवाड़ा में स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व निम्न में से किसने किया?
(1)अर्जुन लाल सेठी ने (2)स्वामी गोविंद गिरी (3)जमुनालाल बजाज (4)दामोदर दास राठी
निम्न में से कौन बूंदी राज्य में हुए कृषक आंदोलन का नेता था?
(1)नैनूराम शर्मा (2) साधु सीताराम दास (3)हनुमान सिंह (4)जीवन चौधरी
निम्न में से किसके द्वारा [वीर भारत सभा] का गठन किया गया था?
(1)केसरी सिंह बारठ (2)रामनारायण चौधरी (3)माणिक्य लाल वर्मा (4)प्रताप सिंह बारठ
बांसवाड़ा का मानगढ़ धाम किस समुदाय से संबंधित है?
(1)गुर्जर (2)भील (3)बनिया (4)अहिर
बांसवाड़ा में स्थापित राजस्थान के राज्य जनजातीय विश्वविद्यालय का नाम बदलकर _______ के पर रखा गया है?
(1)भोगीलाल पंड्या (3) गोविंद गुरु (3)मोतीलाल तेजावत (4) माणिक्य लाल वर्मा
नानक भील व देवीलाल गुर्जर के संबंधित संबंध निम्नलिखित में किस से था?
(1)बिजोलिया किसान आंदोलन (2) बूंदी किसान आंदोलन (3)मेवाड़ भील आंदोलन (4)बेगू किसान आंदोलन