संगमरमर उद्योग
संगमरमर में भारत में राजस्थान का प्रथम स्थान है भारत का 90% से अधिक संगमरमर राजस्थान में है राजस्थान में सर्वाधिक भंडारण राजसमंद में है मकराना नागौर का सबसे संगमरमर विश्व प्रसिद्ध है जो आगरा के ताजमहल में लगाया गया है किशनगढ़ (अजमेर) में एशिया की सबसे बड़ी मार्बल मंडी है संगमरमर की मूर्तियां में खिलौने का प्रसिद्ध केंद्र जयपुर है
- सफेद संगमरमर मकराना नागौर में निकाला जाता है
- काला संगमरमर भैसलाना जयपुर में निकाला जाता है
- हरा संगमरमर उदयपुर में निकाला जाता है
- पीला संगमरमर जैसलमेर में निकाला जाता है
- गुलाबी संगमरमर जालौर में निकाला जाता है
- बादामी संगमरमर जोधपुर में निकाला जाता है
- लाल संगमरमर धौलपुर में निकाला जाता है
- सतरंगी संगमरमर पाली में निकाला जाता है
संगमरमर पर कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
1.राजस्थान में अनेक स्थानों पर संगमरमर निकाला जाता है मकराना में बड़े पैमाने पर संगमरमर और भैसलाना में काला पत्थर निकाला जाता है
2. संगमरमर नागौर, पाली, सिरोही, बूंदी, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर व जयपुर जिले में भी प्राप्त होता है इस संगमरमर से जयपुर और अलवर के क्षेत्रों में संगमरमर की मूर्तियां बनाई जाती है
3. जयपुर मूर्ति कला का विशेष केंद्र है यहां विभिन्न देवी-देवताओं, महापुरुषों, संतों, महात्माओं आदि की मूर्तियां निर्मित की जाती है
4 जयपुर के अतिरिक्त अलवर के निकट किशोरी ग्राम में भी संगमरमर की ग्रीन मार्बल मूर्तियां एवं घरेलू उपयोग की वस्तुएं निर्मित की जाती है
No comments:
Post a Comment