Tuesday, August 22, 2023

राजस्थान में 1857 की क्रांति

राजस्थान में 1857 की क्रांति

 

  • भारत में ब्रिटिश अधिकारिता के विस्तार के लिए किसे गवर्नर जनरल बनाकर 'भेजा गया?

(1) लॉर्ड डलहौजी (3) पेट्रिक लॉरेन्स

(2) लॉर्ड केनिंग (4) लॉर्ड हेस्टिंग्स 


  • निम्न में से अंग्रेजों का कौनसा बर्ताव 1857 की क्रांति का मूल कारण है-
(1) अंग्रेजों का विभेदकारी व शोषणपूर्ण व्यवहार।
(2) आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप ।
(3) सामंतों के अधिकारों पर कुठाराघात ।
(4) उक्त सभी

  • शेखावाटी ब्रिगेड' कब स्थापित की गई ?
(1)1851
(2)1835
(3)1840
(4)1854

  • अंग्रेजों द्वारा 1838 में अपने कृपापात्र मदनसिंह झाला के लिए कोटा राज्य का विभाजन कर किस नये राज्य की स्थापना की गई ?
(1) झालावाड़ 
(2) बाँसवाड़ा
(3) बूँदी
(4) जालौर

  • लॉर्ड डलहौजी गवर्नर जनरल बनकर भारत कब आये?
(1)1855 
(2)1848
(3)1860
(4)1835

  • नसीराबाद छावनी के विप्लवकारी सैनिक छावनी में विद्रोह के पश्चात कहाँ गये?
(1) अजमेर
(2) आउवा
(3) एरिनपुरा
(4) दिल्ली 

  • 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का आगाज कहाँ हुआ ?
(1) नसीराबाद छावनी
(2) नीमच छावनी
(3) एरिनपुरा छावनी
(4) मेरठ छावनी